Wednesday, June 23, 2021

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आज गंगा क्विस्ट 2021 समापन पर माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के खास उपस्थिति में  विजेताओं की घोषणा की गयी । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन  के  महानिदेशक आदरणीय श्रीमान राजीव रंजन मिश्रा जी,ED श्री मान रोजी अग्रवाल जीए ट्री क्रेज फाउंडेशन की सीईओ आदरणीया भावना महोदयाएआदरणीया प्रियंका महोदया आदि महानुभवों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। माननीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ईको.स्किल्ड गंगामित्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक आदरणीय प्रोफ़ेसर बीडी त्रिपाठी गुरुजी ने वर्चुअल गंगा क़्वेस्ट अवॉर्ड सेरेमनी 2021 में बतौर वक्ता के रूप में माँ गंगा के पांच पहलुओं के साथ-साथ अपने पचास वर्षों के अनुभवों को भी साझा किया । 

 वहीं ईको-स्किल्ड गंगामित्र धर्मेन्द्र कुमार पटेल ने (ऑनलाइन गंगा क़्वेस्ट -2021) वालंटियर के रूप में  जल शक्ति मंत्री आदरणीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के सम्मुख अपना अनुभव शेयर किया । साथ ही साथ ईको-स्किल्ड गंगामित्र ट्रेनिंग को भी बड़े बखूबी से रखने का प्रयास किया । तथा माननीय मंत्री जी द्वारा पूछे गए 3(तीन) टेक्निकल प्रश्नों के जवाब को भी बड़े ही सरल भाव से प्रस्तुत किया । एवं उनके द्वारा आर्शीवचन भी दिया गया । साथ ही गंगा क्वेस्ट 2021 में महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी के सभी अधिकारियोंए कर्मचारियों एवं गंगामित्रों की भूमिका हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में गंगामित्र घनश्याम कुमारएधर्मेन्द्र पटेलएस्नेहा कश्यपएपंकज सिंह व रोहित सिंह उपस्थित रहे ।



Tuesday, June 22, 2021

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 जून 2021 को ‘पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण’ विषयक पर वेबिनार का आयोजन हुआ। इस वेबिनार का आयोजन महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र के चेयरमैन एवं प्रख्यात पयार्वरण वैज्ञानिक प्रो. बी. डी. त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि विश्व में पर्यावरण दिवस 1972 से मनाया जाता है तब से लगातार हम अपनी टीम के साथ यह दिवस मनाते आ रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि हम सभी को अपने रहन-सहन में बदलाव करना होगा एक संकल्प लेना होगा तभी पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा की जा सकती है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये प्रख्यात समाज वैज्ञानिक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्वविभागाध्यक्ष प्रो. ए.के. जोशी ने कहा कि धरती पर मानवजीवन को प्रदूषण से उत्पन्न खतरों के प्रति सचेत करने हेतु प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जाता है। हमें प्रकृति दोहन के प्रत्येक पहलू को समझना होगा उसे बचाने के लिये सतत प्रयास करते रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी काल में स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु प्रकृति के साथ सामन्जस्य बनाना होगा। अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर विरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि यह दिवस रोज मनाया जाना चाहिये तभी पारिस्थितिक तंत्र की बहाली हो सकती है। डाॅ आशुतोष मिश्र ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के थीम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गंगा शोध केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित गंगा मित्रों मुख्य रूप से वैभव पाण्डेय, धर्मेन्द्र पटेल, रोहित सिंह, घनश्याम पटेल, धर्मेन्द्र पाल, मीता दास, आदि ने भी अपने विचार रखते हुये इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण के संरक्षण से ही जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। प्रकृति के बचाव हेतु लोगों के अन्दर प्रकृति के प्रति भावात्मक लगाव बढ़ाना होगा।




Wednesday, January 20, 2021

ईकोस्किल्ड गंगामित्रों द्वारा स्वच्छता का महाअभियान

नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शूलटंकेश्वर से राजघाट के बीच विभिन्न गंगा घाटों पर करीब 250 ईको-स्किल्ड गंगामित्रों के कई टीमों जैसे-अविरल गंगा, निर्मल गंगा, आध्यात्मिक गंगा, अर्थ गंगा आदि द्वारा स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। गंगामित्रों ने घाटों पर उपस्थित गंगा सेवियों, नाविकों, दूकानदारों, रेस्तरां मालिकों एवं श्रद्धालुओं आदि को भारत सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान तथा मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के महत्व को समझाया। इस अवसर पर गंगामित्रों एवं उनके सहयोगियों ने स्वच्छता का कार्य स्वयं कर लोगों को संदेश देने का कार्य किया। इतना ही नहीं गंगा के पास के कई विद्यालयों में बाल गंगामित्रों को भी इस कार्य के लिये शिक्षित किया। उन्होंने कहा कि दुकानों से निकलने वाले कचरों को गंगा में न फेंके उसके लिये नमामि गंगे द्वारा लगाये गये कूड़ेदान का प्रयोग करें।


सुपर एक्सप्रेस टीम द्वारा विश्वसुन्दरी पुल गढ़वाघाट पर स्वच्छता का महाअभियान चलाकर घाट के किनारे मूर्ति विसर्जन हेतु बने कुण्ड में पड़े अपशिष्टों को कुडे़दान में डाला गया तथा मलहिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा कला व निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। अविरल गंगा टीम द्वारा बनारस के घाटों पर युवाओं को गंगा के स्वच्छता के प्रति जोड़ने का प्रयास किया तथा लोगों को सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी दिलाया गया। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान और कपड़े धुलने वक्त साबुन का प्रयोग न करने के लिये जागरूक एवं प्रेरित किया तथा साबुन के उपयोग से नदी में होने वाले प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस जागरूकता अभियान में अविरल गंगा टीम के संघमित्रा, श्याम लोकवानी, रोहित विश्वकर्मा, सुपर एक्सप्रेेस टीम से धर्मेन्द्र पटेल, घनश्याम, मंजू, संध्या, वैष्णवीं, निकिता एवं निर्मल गंगा टीम से पंकज सिंह, रोहित सिंह, अंजली मिश्रा, सभ्या विश्वकर्मा, रवि, प्रियंका, निधि, सूरज के साथ-साथ करीब 500 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

पेयजल की उपलब्धता में गंगा की भूमिका

युगों-युगों से गंगा को मोक्षदायिनी माना गया है तथा भारत में गंगा की पूजा माँ गंगा के रूप में की जाती है। गंगा का यह महत्व उसके पानी के औषधीय गुणों तथा उसमे उपस्थित बैक्टिीरियोफाज के कारण है। गंगा हमारी धार्मिक, आर्थिक एवं सामाजिक परम्परा की वाहक ही नहीं है वरन् यह गंगा बेसिन में रहने वाले 45 करोड़ लोगों के जीवन की आधार तथा पेयजल उपलब्ध कराने वाली एक मात्र नदी है। गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं पश्चिमी बंगाल के साथ-साथ कई अन्य प्रदेशों को भी पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। दुर्भाग्यवश पिछले दशकों में मानव की भोगवादी सभ्यता ने आधुनिक विकास के नाम पर गंगा के किनारे बसे शहरों से मल-जल तथा कारखानों से निकलने वाले विषाक्त पदार्थों को विभिन्न नालों के माध्यम से गंगा में डाला जारहा है। जिसके कारण गंगा के पानी के साथ-साथ भूजल भी प्रदूषित हो रहा है। गंगा के किनारे श्मशान घाटों से प्रतिवर्ष कई लाख मुर्दों के जलाये जाने से लाखों टन राख एवं अधजला मांस भी गंगा में विसर्जित किया जाता है। इतना ही नहीं लोगों की मान्यता के अनुसार उनके मरे हुये जानवरों को गंगा में फेकने से मुक्ति मिल जायेगी, हजारों मृत जानवरों को भी गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है। जिसके कारण गंगाजल और भी प्रदूषित होता जारहा है।

अतः पूरे गंगा बेसिन क्षेत्र में पेयजल की सर्वाधिक समस्या होती जा रही है। हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री के प्रयास से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा मल-जल तथा कारखानों के शोधन का प्रयास किया जा रहा है, फिर भी गंगा के प्रवाह में निरन्तर कमी के कारण गंगा की घुलनशील क्षमता में कमी आती जा रही है। गंगा की घुलनशील क्षमता में कमी के कारण गंगा एवं भू-जल के रूप में उपलब्ध पेयजल के प्रदूषण का गंभीर खतरा भी बढ़ता जा रहा है। अतः 45 करोड़ लोगों के पेयजल की आधार गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की अविरलता एवं निर्मलता को बनाये रखने हेतु गंगा की पूरी पारिस्थिकीय तंत्र को समझकर उसके अनुरूप कार्य करना पड़ेगा। जिससे गंगा बेसिन क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ गंगा पर आधारित लोगो के जीवन को बचाया जा सके। 

Monday, January 18, 2021

Ganga Utsav (Namami Gange Programme)

 

Ganga Mitra and Professor BD Tripathi in Ganga Utsav Programme