भारत में गांवों के सर्वांगीण
विकास हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांसदों के एक-एक गाँव को
गोद लेने की "आदर्श ग्राम योजना" अत्यंत प्रसंशनीय है. इसी तर्ज पर "नमामि
गंगे" की महत्वाकांक्षी योजना की सफलता हेतु गंगा क्षेत्र के सभी सांसदों द्वारा अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में
"गंगा परिक्षेत्र" को गोद लिया जाना चाहिये. सांसदों द्वारा अपने-अपने
क्षेत्र में "गंगा परिक्षेत्र" को गोद लेकर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत
चलाई जाने वाली सभी परियोजनाओं का संचालन उनकी देख-रेख सुनिश्चित किया जाये. ऐसा
होने पर ही गंगा से जुड़ी सभी परियोजनाओं की आशातीत सफलता की उम्मीद की जा सकती है.
गंगा संरक्षण से जुड़े अपने पिछले 40 वर्षों के अनुभव पर
हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय सभी परियोजनाओं के
क्रियान्वयन हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच समन्वयन का भी कार्य करेगा.
No comments:
Post a Comment