Wednesday, June 23, 2021

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आज गंगा क्विस्ट 2021 समापन पर माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के खास उपस्थिति में  विजेताओं की घोषणा की गयी । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन  के  महानिदेशक आदरणीय श्रीमान राजीव रंजन मिश्रा जी,ED श्री मान रोजी अग्रवाल जीए ट्री क्रेज फाउंडेशन की सीईओ आदरणीया भावना महोदयाएआदरणीया प्रियंका महोदया आदि महानुभवों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। माननीय मंत्री जल शक्ति मंत्रालय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ईको.स्किल्ड गंगामित्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक आदरणीय प्रोफ़ेसर बीडी त्रिपाठी गुरुजी ने वर्चुअल गंगा क़्वेस्ट अवॉर्ड सेरेमनी 2021 में बतौर वक्ता के रूप में माँ गंगा के पांच पहलुओं के साथ-साथ अपने पचास वर्षों के अनुभवों को भी साझा किया । 

 वहीं ईको-स्किल्ड गंगामित्र धर्मेन्द्र कुमार पटेल ने (ऑनलाइन गंगा क़्वेस्ट -2021) वालंटियर के रूप में  जल शक्ति मंत्री आदरणीय श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के सम्मुख अपना अनुभव शेयर किया । साथ ही साथ ईको-स्किल्ड गंगामित्र ट्रेनिंग को भी बड़े बखूबी से रखने का प्रयास किया । तथा माननीय मंत्री जी द्वारा पूछे गए 3(तीन) टेक्निकल प्रश्नों के जवाब को भी बड़े ही सरल भाव से प्रस्तुत किया । एवं उनके द्वारा आर्शीवचन भी दिया गया । साथ ही गंगा क्वेस्ट 2021 में महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी के सभी अधिकारियोंए कर्मचारियों एवं गंगामित्रों की भूमिका हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में गंगामित्र घनश्याम कुमारएधर्मेन्द्र पटेलएस्नेहा कश्यपएपंकज सिंह व रोहित सिंह उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment