नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शूलटंकेश्वर से राजघाट के बीच विभिन्न गंगा घाटों पर करीब 250 ईको-स्किल्ड गंगामित्रों के कई टीमों जैसे-अविरल गंगा, निर्मल गंगा, आध्यात्मिक गंगा, अर्थ गंगा आदि द्वारा स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। गंगामित्रों ने घाटों पर उपस्थित गंगा सेवियों, नाविकों, दूकानदारों, रेस्तरां मालिकों एवं श्रद्धालुओं आदि को भारत सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान तथा मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के महत्व को समझाया। इस अवसर पर गंगामित्रों एवं उनके सहयोगियों ने स्वच्छता का कार्य स्वयं कर लोगों को संदेश देने का कार्य किया। इतना ही नहीं गंगा के पास के कई विद्यालयों में बाल गंगामित्रों को भी इस कार्य के लिये शिक्षित किया। उन्होंने कहा कि दुकानों से निकलने वाले कचरों को गंगा में न फेंके उसके लिये नमामि गंगे द्वारा लगाये गये कूड़ेदान का प्रयोग करें।
इस जागरूकता अभियान में अविरल गंगा टीम के संघमित्रा, श्याम लोकवानी, रोहित विश्वकर्मा, सुपर एक्सप्रेेस टीम से धर्मेन्द्र पटेल, घनश्याम, मंजू, संध्या, वैष्णवीं, निकिता एवं निर्मल गंगा टीम से पंकज सिंह, रोहित सिंह, अंजली मिश्रा, सभ्या विश्वकर्मा, रवि, प्रियंका, निधि, सूरज के साथ-साथ करीब 500 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment